दिनांक 25/09/2024 को कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित 01 अभियुक्त जयवीर सिंह पुत्र सते सिंह निवासी ग्राम ललूड़ी तहसील जखोली थाना रुद्रप्रयाग जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर मुoअ०सं० 43/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा बरामद वाहन वैगन आर कार को सीज किया गया।
पुलिस टीम
1.SI ललित मोहन भट्ट
2 Add si कृष्ण कुमार शर्मा
3.Hc अतुल लिंगवाल
Social Media Cell Police Office Rudraprayag
