यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार, 17 छात्राओं ने लगाए थे गंभीर आरोप

Share the Post

नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की 17 छात्राओं के साथ यौन शोषण करने के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को दिल्ली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। छात्राओं द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद से ही चैतन्यानंद फरार चल रहा था। आरोपी पर यौन शोषण के अलावा भी कई संगीन आरोप दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, बीते दिनों संस्थान की 17 छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में छात्राओं ने बताया था कि चैतन्यानंद रात में उन्हें जबरदस्ती अपने बेडरूम में बुलाता था और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था। इसके अतिरिक्त, गर्ल्स हॉस्टल के कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसा गंभीर आरोप भी सामने आया है।

मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी स्वामी चैतन्यानंद फरार था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अदालत में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि आरोप बेहद गंभीर हैं और मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ किया जाना नितांत आवश्यक है।

रविवार को दिल्ली पुलिस की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी चैतन्यानंद को आगरा से धर दबोचा। पुलिस ने यौन शोषण के अलावा, फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने और धर्म के नाम पर धोखाधड़ी करने के भी मामले दर्ज किए हैं।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब स्वामी चैतन्यानंद पर इस तरह के आरोप लगे हैं। आज से लगभग 9 साल पहले भी एक पूर्व छात्रा ने उस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि चैतन्यानंद उसे गंदी नजरों से देखता था और बड़े-बड़े होटलों में साथ चलने के लिए कहता था। कई अन्य छात्राओं ने भी यह आरोप लगाया है कि आरोपी उन्हें विदेश ले जाने और वहां पढ़ाई का खर्चा उठाने का लालच देकर उनकी बातें मानने के लिए मजबूर करता था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर मामले की आगे की जांच में जुट गई है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *