Share the Post

HamariChoupal

 

देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन व प्रस्तावित सड़कों की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री जोशी ने बताया कि मसूरी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (PWD) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत कई सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है। हालांकि, कुछ सड़कें शिलान्यास के बावजूद लंबित हैं, जिनके शीघ्र निर्माण के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं।

वन विभाग की स्वीकृति की प्रक्रिया तेज होगी

मंत्री ने कहा कि बुरांशखण्डा-गढ़ मोटरमार्ग, चामासारी-लुहारीगढ़ मोटरमार्ग, मसराणा-मोटीधार लिंक रोड, छमरोली-डोमकोट और चामासारी-तल्याणीगाड़ सहित कई सड़कों के निर्माण के लिए वन विभाग की स्वीकृति आवश्यक है। इनमें से तीन सड़कों को अगले 15 दिनों में मंजूरी मिलने की संभावना है, जबकि अन्य सड़कों के लिए भी प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने भिलाड़ू स्टेडियम के लिए प्रस्तावित सड़क मार्ग की मंजूरी भी आगामी 10 दिनों में मिलने की बात कही। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वन विभाग से जल्द स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से शुरू करें।

सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष जोर

मंत्री गणेश जोशी ने सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां तारकोल का उपयोग संभव न हो, वहां टाइल्स लगाकर सड़क निर्माण किया जाए, जिससे स्थायित्व बना रहे। इसके अलावा, किमाड़ी मोटरमार्ग के चौड़ीकरण की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।

बैठक के अंत में मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सभी लंबित परियोजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करें और 5 अप्रैल 2025 को अगली समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों की स्थिति प्रस्तुत करें।

इस समीक्षा बैठक में पीसीसीएफ आरके मिश्र, पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *