बैंक से पेंशन की रकम निकालकर घर जा रहे पूर्व अधिकारी से लूटपाट;चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार

Share the Post

हरिद्वार। बैंक से पेंशन की रकम निकालकर घर जा रहे पूर्व गन्ना अधिकारी से नगदी छीनकर भागे दो बुलेट सवार बदमाशों को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नगदी भी पुलिस ने बरामद कर ली। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व जिला गन्ना अधिकारी ऋषिपाल सिंह निवासी सुभाषनगर रुडकी ने कोतवाली गंगनहर में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को वह पीएनबी बैंक से अपनी पेंशन के ₹40,000/- निकालकर घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच दो बाइक सवार अज्ञात युवकों ने गणेश वाटिका डाकघर के सामने उन्हें डरा धमकाकर उनसे नगदी व बैंक सम्बन्धी दस्तावेज छीन लिए।

बुजुर्ग संग हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को चैक करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया और चैकिंग अभियान चलाकर दोनों आरोपियों को केएलडीएवी इन्टर कॉलेज के गेट के पास से मय लूट की नगदी के गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम यश अग्रवाल पुत्र स्व.अमरीश अग्रवाल व शिवा सैनी पुत्र नरेश सैनी निवासी राजेन्द्रनगर, गगंनहर बताए।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *