रुद्रपुर : दहेज उत्पीड़न के आरोप में पति समेत पांच पर केस

Share the Post

रुद्रपुर(आरएनएस)।  दहेज में कार और दो लाख रुपये नगदी की मांग पूरी नहीं होने पर महिला ने ससुरालियों पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लम्बाखेड़ा पोस्ट खानपुर निवासी मनदीप कौर ने कोर्ट में दिए पत्र में कहा कि 4 अक्तूबर 2019 को उनकी शादी अलीपुर ठेका थाना भोट बिलासपुर यूपी निवासी हरदीप सिंह पुत्र भगवान सिंह से हुई थी। शादी के दौरान उनके मायके वालों ने जेवरात, बाइक, 51 हजार रुपये नगदी समेत अन्य सामान दिया था। शादी के कुछ समय बाद उनके पति, सास नरेन्द्र कौर, ननदें अमनदीप कौर, बलजीत कौर और रंजीत कौर दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार और दो लाख रुपये की नगदी देने का दबाव बनाते हुए परेशान करने लगे। आरोप है कि दो मार्च 2021 को ससुरालियों ने गर्भावस्था के दौरान उनसे मारपीट की। इससे गर्भ शिशु की मृत्यु हो गई। इस पर उन्होंने अपने मायके वालों को घटना की जानकारी दी और उन्होंने ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान ससुरालियों ने परेशान न करने का आश्वासन दिया था, लेकिन वह नहीं माने। आरोप था कि 20 सितंबर 2023 को ससुरालियों ने दहेज की मांग करते हुए मारपीट की और घर से निकाल दिया। वहीं बीते 16 जून को पति ने उनके भाई के फोन पर एक महिला के साथ दुल्हन वाले कपड़ों में फोटो भेजी और कोर्ट कचहरी न जाने की धमकी दी। मामले में उन्होंने बीते 1 फरवरी को पुलिस और 14 फरवरी को एसएसपी को शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति, सास और तीन ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *