सेलाकुई में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार  

Share the Post

विकासनगर(आरएनएस)।  थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीती 14 फरवरी को हरिपुर-सेलाकुई निवासी विनोद पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके बेटे मोहित पाल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक युवक के सिर पर आई चोटों को देखकर घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक का विजय उर्फ नीतू नाम के व्यक्ति से अक्सर विवाद रहता था। शक के आधार पर पुलिस ने विजय उर्फ नीतू को उसके हरिपुर सेलाकुई स्थित घर से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि 14 फरवरी की रात में आपसी बहस के दौरान मृतक मोहित के सिर पर डंडे से वार कर उसे जान से मारने की नीयत से छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया था। अभियुक्त ने बताया कि वह गाड़ी चलाने का कार्य करता है। घटना वाले दिन उसने मृतक मोहित पाल को अपने घर के पास बैठकर नशा करते हुए देखा। उसने मोहित को अपने पास बुलाया और दोनों नशा करने लगे। इसी दौरान उनकी आपस में बहस हो गई। आरोपी द्वारा मोहित पाल के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिस पर मोहित भागकर पास के ही मकान की छत पर चला गया, जहां से आरोपी ने उसे मारने की नीयत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद किया।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *