उत्तराखंड पुलिस में तैनात सिपाही ने पेश की बेहतरीन मिशाल

Share the Post

डोईवाला- सरकारी नोकरी लगने के बाद लोग अपने बच्चों को मंहगे स्कूलों में पढ़ाना पसंद करते हैं। पर बुल्लावाला निवासी इरफान अली वर्ष 2002 में उत्तराखंड पुलिस में भरती हुवे, जिन्होंने सरकारी विद्यालयों में ही अपनी तालीम पूरी की। ओर अब वह अपने बच्चों को भी सरकारी स्कूल में ही पढ़ाना पसंद करते हैं। साथ ही विद्यालय में किसी प्रकार की समस्या आने पर उसके निदान करने में भी हमेशा पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं। अपने बच्चों को राजकीय विद्यालय में पढ़ाने पर इन्हें पूर्ण भरोसा है।
छात्रों के हौसला अफ़जाई के लिये यह अभिभावक हमेशा तैयार रहते हैं। राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम बुल्लावाला ब्लॉक डोईवाला डोईवाला में कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र अल्तमस के माता-पिता इरफान अली और आशिया खातून ने पुत्र अल्तमस के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों को विशेष भोज प्रदान किया।छात्र की माता आशिया खातून विद्यालय प्रबंधन समिति की जागरूक सदस्य भी हैं, जिन्होंने जिला स्तरीय प्रतिभा दिवस कार्यक्रम में एसएमसी सदस्यों की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। और दूसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य अभिभावकों के लिए क्षेत्र में यह प्रेरणा का स्रोत है। विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर किये जा रहे नवाचार कार्यक्रमों की ग्राम वासियों को सूचना देकर जागरूक करने में भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
बता दें कि स्कूल प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश पाल द्वारा भी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। सामुदायिक सहभागिता पर उनके द्वारा विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *