नाबालिग को घर ले जाकर टैक्सी चालक ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार; यहां का है मामला

Share the Post

रामपुर बुशहर (आरएनएस ) । कुमारसैन में 17 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आरोपी टैक्सी चालक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर 15 दिसंबर, 2024 को अपने घर ले गया। उसने 24 फरवरी 2025 तक लड़की को अपने घर में रखा और संबंध बनाए।
24 फरवरी की सुबह पीड़िता किसी तरह से आरोपी के घर से भाग कर अपने घर पहुंची। उसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) 64 ,351 (2) और 4 पोक्टो एकट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि एक नाबालिग लड़की के साथ चालक के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैँ। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *