8 महीने का प्यार और बन गया कातिल! आशिक ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड के पति को मौत के घाट उतारा

Share the Post

बिजनौर । यूपी के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स 8 महीने के प्यार के लिए कातिल बन गया। दरअसल शादीशुदा गर्लफ्रेंड के पति ने दोनों की आपत्तिनजक तस्वीरें देख लीं। जिसके बाद मियां-बीवी में आए दिन झगड़ा होता था। इसे ही लेकर महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति का अपहरण कराने के बाद उसकी हत्या करवा दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने सोमवार को बताया कि इस मामले में महिला और उसके प्रेमी समेत सभी नौ आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, महिला का पति उसके अवैध संबंध में कथित तौर पर बाधा बन रहा था। ये घटना जिले के थाना शिवाला कलां के गांव शहबाजपुर की पारुल ने 14 मार्च को अर्जी दी कि उसका पति मकेन्द्र एक दिन पूर्व यानी 13 मार्च की शाम को दवा लेने गया लेकिन वापस नहीं लौटा है जबकि उसकी स्कूटी गांव के बाहर खड़ी मिली।
एएसपी ने बताया कि 15 मार्च को अमरोहा जिले के थाना हसनपुर के गांव बावनहेडी़ के जंगल में मकेन्द्र का शव पडा़ मिला। उसके गले और सिर पर चोट के निशान थे। इस बीच पुलिस को जांच के दौरान मकेन्द्र की पत्नी पारुल और विनीत शर्मा नामक व्यक्ति के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड की साजिश का खुलासा हो गया। पारुल और विनीत ने पुलिस को बताया कि दोनों के संबंध का मकेन्द्र को पता चल गया था और उसने पत्नी के मोबाइल में दोनों के आपत्तिजनक फोटो भी देख लिए थे। इसे लेकर पति-पत्नी में झगडे़ हो रहे थे। मकेन्द्र 13 मार्च को राजस्थान की अपनी नौकरी से घर आया था। उधर पारुल और विनीत ने उनके मिलने में बांधा बने मकेन्द्र को रास्ते से हटाने को योजना बना ली थी।
यूपी के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स 8 महीने के प्यार के लिए कातिल बन गया। दरअसल शादीशुदा गर्लफ्रेंड के पति ने दोनों की आपत्तिनजक तस्वीरें देख लीं। जिसके बाद मियां-बीवी में आए दिन झगड़ा होता था। इसे ही लेकर महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति का अपहरण कराने के बाद उसकी हत्या करवा दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने सोमवार को बताया कि इस मामले में महिला और उसके प्रेमी समेत सभी नौ आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, महिला का पति उसके अवैध संबंध में कथित तौर पर बाधा बन रहा था। ये घटना जिले के थाना शिवाला कलां के गांव शहबाजपुर की पारुल ने 14 मार्च को अर्जी दी कि उसका पति मकेन्द्र एक दिन पूर्व यानी 13 मार्च की शाम को दवा लेने गया लेकिन वापस नहीं लौटा है जबकि उसकी स्कूटी गांव के बाहर खड़ी मिली।
एएसपी ने बताया कि 15 मार्च को अमरोहा जिले के थाना हसनपुर के गांव बावनहेडी़ के जंगल में मकेन्द्र का शव पडा़ मिला। उसके गले और सिर पर चोट के निशान थे। इस बीच पुलिस को जांच के दौरान मकेन्द्र की पत्नी पारुल और विनीत शर्मा नामक व्यक्ति के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड की साजिश का खुलासा हो गया। पारुल और विनीत ने पुलिस को बताया कि दोनों के संबंध का मकेन्द्र को पता चल गया था और उसने पत्नी के मोबाइल में दोनों के आपत्तिजनक फोटो भी देख लिए थे। इसे लेकर पति-पत्नी में झगडे़ हो रहे थे। मकेन्द्र 13 मार्च को राजस्थान की अपनी नौकरी से घर आया था। उधर पारुल और विनीत ने उनके मिलने में बांधा बने मकेन्द्र को रास्ते से हटाने को योजना बना ली थी।
पारुल ने 13 मार्च की शाम मकेन्द्र को अपनी दवा लाने के लिए भेजा था। विनीत अपने सात दोस्तों को लेकर गांव के बाहर मौजूद था। मकेन्द्र के अपने गांव के बाहर आते ही सब उसे कार में डालकर अमरोहा के गांव बावनहेडी़ के जंगल में लाए जहां विनीत ने अपनी बेल्ट से मकेन्द्र का गला घोंटा और एक अन्य आरोपी ने मकेन्द्र के सिर पर लोहे की छड़ से वार किए। आरोपी मकेन्द्र का शव वहीं छोड़कर फरार हो गये। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने पारुल और विनीत सहित सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, छह मोबाइल फोन और बेल्ट तथा लोहे की छड़ बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस के मुताबिक पारुल और विनीत के बीच लगभग आठ माह से अवैध संबंध थे।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *