देहरादून : कंपनी के साथ मिलकर 70 से अधिक लोगों ने फर्जीवाड़े से बेची जमीन, केस दर्ज

Share the Post

देहरादून((आरएनएस)।  जमीन बेचने के नाम पर एक कंपनी के साथ मिलकर कुछ लोगों ने 70 से 80 लोगों के साथ धोखाधड़ी कर दी। आरोप है कि इन लोगों ने अपने नाम की जमीनों को लोगों को बेचा और फिर इस पर कब्जा नहीं दिया। मामला एसआईटी के पास पहुंचा तो सामने आया कि जो जमीनें बेची गई हैं वह बेचने वालों की थी नहीं। दो अलग-अलग शिकायतों के आधार पर एसआईटी की संस्तुति पर रायपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि एसआईटी स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन ने इस मामले में जांच की है। एसआईटी को पहले मयूर विहार दिल्ली के रहने वाली रश्मि जुनेजा, गुलशन जुनेजा आदि ने शिकायत की। बताया था कि उन्होंने पिछले साल अक्तूबर में रायपुर क्षेत्र के औली रोड पर आशु शर्मा और अंजली शर्मा से करीब पांच बीघा जमीन खरीदी थी। उन्हें इन जमीनों पर कब्जा नहीं दिया गया। इस संबंध में एसआईटी ने पहले भी मुकदमे के लिए थाने को लिखा था। अब इसी जमीन को खरीदने के संबंध में डालनवाला निवासी शोभाराम रतूड़ी, गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी सविता रतूड़ी और रिंग रोड लाडपुर की रहने वाली विजय लक्ष्मी नौटियाल ने एसआईटी को शिकायत की है। इनके साथ भी धोखाधड़ी का पुराना तरीका ही अपनाया गया है। इन्हें जमीन बेची गई और बैनामा भी किया गया। लेकिन, जब कब्जा लेने पहुंचे तो पता चला कि यह जमीन वह नहीं जो कि उन्हें बेची गई है।
एसआईटी ने जांच में पाया है कि जमीन खरीदने वालों से आईएफआई रियलटी प्राइवेट लिमिटेड ने जमीन बेचने की डील की थी। इनसे जो धन मिला वह भी इस कंपनी के खाते में ही जमा किया गया। इस मामले की गहराई से जांच की गई तो पता चला कि कंपनी के साथ मिलकर कैनाल रोड निवासी आशु शर्मा, काशीपुर ऊधमसिंहनगर निवासी अंजलि शर्मा और कांता गुप्ता ने मिलकर यह धोखाधड़ी की है। एसओ ने बताया कि एसआईटी के विशेष कार्याधिकारी अजब सिंह चौहान तहरीर दी। बताया कि इस तरह से इन लोगों ने 70 से 80 लोगों के साथ धोखाधड़ी की। अजब सिंह चौहान की शिकायत पर रायपुर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *