देवप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी थार, एक महिला घायल, कई लापता

Share the Post

देवप्रयाग, 12 अप्रैल 2025(हमारी चौपाल )
जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत बागवान के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार एक थार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे नदी में जा गिरी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की सूचना तब मिली जब एक घायल महिला नदी में गिरने के बाद किसी तरह थार के ऊपर बैठी मिली और राहगीरों से अपने बेटे को बचाने की गुहार लगाती देखी गई। महिला को देख स्थानीय युवकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और सबसे पहले महिला को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया।

महिला की पहचान हरिद्वार जनपद के रुड़की निवासी अनिता (उम्र लगभग 55 वर्ष) पत्नी मदन सिंह के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ धारी देवी दर्शन के लिए निकली थीं। देवप्रयाग के बादशाह होटल के पास थार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

अनिता के अनुसार वाहन में अब भी दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष सवार हैं, जो नदी में फंसे हुए हैं।

देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि लापता लोगों को खोजने का अभियान जारी है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन खाई की गहराई और जलप्रवाह के कारण अभियान में चुनौतियाँ आ रही हैं।

प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति घटनास्थल के पास अनावश्यक रूप से भीड़ न लगाए और बचाव दल को अपना कार्य करने दे।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *