“मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2025 सीजन-07” का भव्य आयोजन, देशभर की सुंदरियों ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

Share the Post

देहरादून,15अप्रैल 2025 : अस्तित्व इंटरटेनमेंट बैनर तले राजधानी देहरादून के प्रतिष्ठित दून क्लब में “मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2025 सीजन-07” का भव्य आयोजन किया गया। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का संयोजन दीवा क्वीन विनर रह चुकी एवं अस्तित्व इंटरटेनमेंट की डायरेक्टर अर्चना शर्मा उनियाल के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर अर्चना शर्मा उनियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारत की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देना और नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा, “हमारी संस्था का यह एक छोटा सा प्रयास है जिससे हम महिलाओं को समाज में अपने अस्तित्व की पहचान और आत्म-सम्मान बढ़ाने का अवसर दे सकें।”

कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों—पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और ओडिशा—से प्रतिभागियों ने भाग लेकर आयोजन को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण प्रतिभागियों की कला, आत्मविश्वास और संस्कृति के प्रति जागरूकता रही। विभिन्न राउंड्स के माध्यम से प्रतिभागियों की सुंदरता के साथ-साथ उनकी बुद्धिमत्ता और प्रस्तुति शैली की भी परख की गई।

कार्यक्रम के सफल संचालन में कई चर्चित नामों का रहा विशेष योगदान।
शो डायरेक्टर शाहिद अफ़रीदी ने मंच को अपनी दमदार प्रस्तुति से जीवंत बना दिया। वहीं, मुंबई से आए मुरली शाह (टिप्स म्यूजिक कंपनी) और सिनेमेटोग्राफर अरिजित मिश्रा, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, ने आयोजन को भव्य स्वरूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनकी फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ ने कार्यक्रम को पेशेवर स्तर की गुणवत्ता प्रदान की और प्रतिभागियों को बड़े मंच जैसा अनुभव मिला।

विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:

मिस दीवा 2025: पूजा नेगी

मिसेज़ दिवा क्वीन इंडिया: मीनाक्षी (दिल्ली)

अन्य खिताब विजेता: अंशिका शर्मा (हरिद्वार), लता दीक्षित (लखनऊ), ईशा (नाथद्वारा, उदयपुर)

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मिसेज कविता, अनुप्रिया और पूर्णिमा शामिल रहीं, जिन्होंने कई राउंड्स के बाद विजेताओं का चयन किया।

यह आयोजन न केवल सौंदर्य और प्रतिभा को मंच देने वाला साबित हुआ, बल्कि महिलाओं को समाज में एक सशक्त और सजीव पहचान दिलाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी रहा।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *