बागेश्वर : नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Share the Post

बागेश्वर(आरएनएस)। बैजनाथ पुलिस क्षेत्र के तहत गरुड़ निवासी एक किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। किशोरी ने घर के अंदर ही घटना को अंजाम दे दिया। बेटी के जिंदा होने की उम्मीद लेकर परिजन उसे सीएचसी बैजनाथ ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी 15 वर्षीय तानिया त्यागी पुत्री किशनपाल त्यागी जूनियर हाई स्कूल भगरटोला देवनाई में कक्षा आठवीं में पढ़ती थी। वह पांच वर्षों से यहां सुंदर सिंह किरमोलिया पुत्र रंजीत सिंह किरमोलिया निवासी ग्राम कोटतुलारी के मकान में किराये में रह रही थी। मंगलवार की रात उसने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने फांसी का फंदा काटकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बैजनाथ पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार किशन पाल त्यागी का ससुराल कंधार गरुड़ है। वह पेंटर का काम करता हैं। थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि प्रथम दृष्टा मामला आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *