एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न का मामला: पॉर्न देखने का आदी है आरोपी, मोबाइल में मिली सैकड़ो वीडियो

Share the Post

गुड़गांव, ( आरएनएस ) ।   गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न करने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने नया खुलासा किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक से पूछताछ में सामने आया कि वह पोर्न वीडियो देखने का आदि है। पुलिस ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें भी सैकड़ों पोर्न वीडियो मिली हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसमें वारदात को अंजाम देने से पहले ओर बाद में पोर्न वीडियो देखी थी। पुलिस ने आरोपी दीपक के मोबाइल हिस्ट्री से भी इसकी पुष्टि की है।
आरोपी से पूछताछ में सामने यह भी आया कि उसने साल 2019 से 2022 के दौरान एक निजी संस्थान से  बी एस सी (ओटी) की डिग्री की थी। यह पढ़ाई में औसत था। पिछले 5 महीने से अस्पताल के आई सी यू  में मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्य कर रहा है। फिलहाल इस हरकत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया है।
आपको बता दें कि गुड़गांव पुलिस ने 800 से ज्यादा बार सीसीटीवी , 50 से ज्यादा हॉस्पिटल कर्मचारी और डॉक्टर से पूछताछ करने के बाद लैब टेक्नीशियन दीपक को गिरफ्तार किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने गुड़गांव सिविल सर्जन डॉ अलका सिंह से रिपोर्ट भी मांगी है। इसके अलावा हरियाणा महिला आयोग ने भी रिपोर्ट मांगी हुई है, जिसके बाद आज आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
आपको बता दें कि ट्रेनिंग में आई एयर होस्टेस गुड़गांव के एक होटल में रुकी हुई थी यहां  पानी में डूबने के कारण उसकी तबियत ख़राब हो गई थी। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबियत ज्यादा ख़राब होने के कारण उसे 6 अप्रैल को मेदांता अस्पताल में वेंटीलेटर पर भर्ती किया गया था। आरोप है कि अस्पताल के मेल स्टाफ ने वेस्टबैंड का साइज चेक करने के बहाने एयर होस्टेस के साथ गलत हरकत की। इस दौरान दो नर्स भी मौजूद थी। जिन्होंने पीड़िता की बेडशीट भी बदली थी। पीड़िता आईसीयू में अर्ध बेहोशी की हालत में थी तो आरोपी ने एयर होस्टेस की समरी पूछी। इसके बाद महिला का वेस्टबैंड साइज पूछा। फिर उसने कहा कि वह खुद चेक कर लेगा और उसने चादर के अंदर हाथ डालकर महिला के प्राइवेट पार्ट टच करते हुए वारदात को अंजाम दिया। यही नहीं आरोपी ने एयर होस्टेस के अन्य पार्ट भी टच किए और उनका हाल पूछकर चला गया। इस दौरान जब प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकला तो नर्स ने समझा कि एयर होस्टेस के पीरियड आने शुरू हो गए हैं। 13 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी होने के बाद उसने सदर थाना पुलिस को अपने साथ हुए यौन शोषण की शिकायत दी और केस दर्ज़ कराया।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *