हरिद्वार : शादी से इनकार करनेपर हैवान बना शख्स,फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

Share the Post

हरिद्वार (आरएनएस)।  हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बुधवा शहीद इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने प्रेम प्रसंग में उपजे विवाद के चलते पहले अपनी प्रेमिका पर चाकुओं से हमला किया, फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद युवक ने खुद के गले पर चाकू से वार किया और बाद में आग के हवाले कर दिया।
गंभीर रूप से झुलसी हुई युवती और युवक को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल युवती ने अस्पताल में बताया कि पिछले 10 वर्षों से उसका आरोपी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक के परिवार ने जब शादी से इनकार कर दिया तो युवती ने अपने लिए दूसरा रिश्ता तलाशना शुरू किया।
इसी बात से नाराज होकर युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। युवती देवबंद के नागल क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़िता बुग्गावाला क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में काम करती है। वहीं आरोपी युवक मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *