रामनगर शहर का यातायात प्लान

Share the Post

✅ प्रत्येक दिन 1800 बजे से 2100 बजे तक ढिकुली अल्मोड़ा से आने वाला ट्रैफिक लखनपुर चुंगी से बाएं मुड़कर बैराज ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए भवानीगंज तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।

✅ काशीपुर से ढिकुली अल्मोड़ा आदि स्थानों की तरफ जाने वाला ट्रैफिक भवानीगंज कॉर्बेट किंग्डम से लखनपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।

✅ काशीपुर से हल्द्वानी नैनीताल आदि स्थान को जाने वाला ट्रैफिक भवानीगंज से लखनपुर से दाहिने मुड़कर बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।

✅ हल्द्वानी से रामनगर ढिकुली आदि को जाने वाला ट्रैफिक नया पुल से कॉर्बेट किंगडम से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जाएगा।

शाम को 18:00 बजे से 22:00 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों की आम डंडा से शिवलालपुर चुंगी तक नो एंट्री रहेगी।

✅ सप्ताहांत में तथा यातायात दबाव अधिक होने पर यह प्लान दिनभर के लिए लागू किया जाएगा।

👉 प्लान 2
यदि यातायात का दबाव अधिक रहता है तो काशीपुर से ढिकुली अल्मोड़ा हल्द्वानी नैनीताल आदि स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक शिवलालपुर चुंगी से बाएं मुड़कर कोटद्वार रोड से लखनपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा। इस समय शिवलालपुर चुंगी से लखनपुर तक यातायात one way रहेगा।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *