एशिया कप हाई-वोल्टेज मैच को लेकर फैंस उत्साहित

Share the Post

भारत-पाक क्रिकेट मैच, विरोध को लेकर भी हो रहा है बवाल!

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। फैंस भारत की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। इस मौके पर वाराणसी में भारत की जीत के लिए विशेष पूजा की गई। धर्मनगरी काशी के राजेंद्र प्रसाद घाट पर गंगा आरती की गई, जिसमें फैंस हाथों में तिरंगा और भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें लिए नजर आए।

एक क्रिकेट प्रशंसक ने अनंत आवाज प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान कहा “ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। चाहे जंग का मैदान हो, या फिर खेल का मैदान, भारत ने हमेशा पाकिस्तान को धूल चटाई है। हमें उम्मीद है कि टीम इंडिया इस मैच को जीतेगी। हमने भगवान शिव और मां गंगा से भारत की जीत के लिए प्रार्थना की है।” कर्नाटक के बेलागवी में फैंस भारत की जीत को लेकर आश्वस्त हैं, उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव पर पूरा भरोसा है। वहीं दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर पूरे देश में जबरदस्त विरोध और जगह-जगह बवाल हो रहा है। इस मैच का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है। हमने आपरेशन सिंदूर चला कर उसे स्पष्ट संदेश दिया कि हम उससे तब तक किसी भी तरह का संबंध नहीं रखेंगे जब तक वह अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंक के लिए कर रहा है। इन तमाम बातों को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर पाकिस्तान का बहिष्कार करने की मांग जोर पकड़ रही है, जबकि सरकार और बीसीसीआई मैच कराने के पक्ष में हैं।

एक फैन ने कहा, “भारत इस मुकाबले को जीतेगा। हमें कप्तान सूर्या से काफी उम्मीदें हैं। भारत ही इस खिताब को अपने नाम करेगा।” भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच 9 विकेट से जीता। वहीं, पाकिस्तान की टीम ओमान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 93 रन से जीती है। भारतीय टीम अगर इस मैच को अपने नाम करती है, तो प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान मजबूत कर लेगी। वहीं, अगर पाकिस्तान ने यह मैच जीता, तो यह टीम नंबर-1 पायदान पर पहुंच जाएगी। टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में टीम इंडिया को अब तक सिर्फ पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों ही शिकस्त मिली है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में पकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचते हैं, तो दोनों देशों के बीच इसी टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले जाएंगे।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *