पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे की डेट फाइनल, कंफर्म हुआ कार्यक्रम, जानिये कब होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन

Share the Post

उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती कार्यक्रंम के मौके पर पीएम मोदी दौरा करेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य गठन को 25 साल का वक्त पूरा हो रहा है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार इस 25वें वर्षगांठ को ऐतिहासिक और यादगार बनाना चाहती है. जिसके लिए प्रदेश भर में तमाम बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. खास बात यह है कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड पहुंचेंगे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल हो गई है. पीएम मोदी 9 नवंबर को उत्तराखंड आएंगे. पहले तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी को 11 नवंबर को उत्तराखंड पहुंचना था. इस कार्यक्रम में अब बदलाव किया गया है.

दरअसल, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर यानी 9 नवंबर को प्रदेश भर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को देखते हुए देहरादून स्थित एफआरआई में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है. उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे में बदलाव की जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर की बजाय अब 9 नवंबर को उत्तराखंड आएंगे. ऐसे में उत्तराखंड शासन-प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित तैयारी तेज कर दी है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आने संबंधित कोई भी लिखित आदेश अभी जारी नहीं हुआ है.

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. जिसकी शुरुआत 1 नवंबर से हो रही है. मुख्य रूप से इस राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. इसके अलावा खास बात यह भी है कि उत्तराखंड सरकार, राज्य स्थापना दिवस को लेकर दो दिवसीय विशेष सत्र भी आहूत कर रही है. ऐसे में 3 नवंबर को विशेष सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्य के विकास की गाथा पर अपना संबोधन देंगी.


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *