नैनीताल: अपहरण की साजिश नाकाम, पुलिस की नाकेबंदी में फंसे आठ आरोपी हिरासत में

Share the Post

नैनीताल- नैनीताल पुलिस के फास्ट एक्शन ने एक बड़ा अपराध होने से टाल दिया। गुरुवार को हुई इस पूरी घटना में अपराधियों की प्लानिंग और भागने की कोशिश पर पुलिस की तेज़ नाकाबंदी भारी पड़ गई। दरअसल, हरियाणा निवासी दीपक ने डायल 112 पर घबराई हुई आवाज़ में सूचना दी कि “कुछ लोग मेरे भाई राधा मोहन को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए हैं।”बस फिर क्या था,एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ टी.सी. ने तुरंत अलर्ट जारी किया और जिले भर में नाकाबंदी और बैरियर चेकिंग के आदेश दे दिए।एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल खुद फील्ड में उतर गए, और कुछ ही समय में पुलिस टीमों ने सभी रास्तों पर जाल बिछा दिया। जिसके थोड़ी ही देर बाद हल्दुआ चेक पोस्ट पर संदिग्ध XUV (HR26FH9594) को पुलिस ने रोक लिया। जांच की तो सबके होश उड़ गए। इस गाड़ी से अपहृत राधा मोहन सकुशल बरामद कर किया गया। वाहन में सवार सभी 8 आरोपी मौके पर ही दबोच लिए गए।जिनसे इन्वेस्टिगेशन चल रही है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *