ऊधम सिंह नगर में कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई:2 की मौत, दो युवक गंभीर घायल; शादी से लौट रहे थे, पौड़ी के रहने वाले

Share the Post

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में काली रंग की कार धान से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गदरपुर में हुआ। यह घटना तब हुई जब वे लोग उत्तर प्रदेश के बिलासपुर से शादी से लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा भाखड़ा पुल के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान कोटद्वार के माधोपुर की तोमर कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय आशीष बिष्ट और कैमरी बिलासपुर, रामपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी 27 वर्षीय अतुल बिष्ट के रूप में हुई है। उनके साथी रोहित सिंह और राजेंद्र रावत गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों का रुद्रपुर में इलाज जारी

आशीष, अतुल, रोहित और राजेंद्र UK06 BJ 7675 नंबर की कार से ग्राम नवाबगंज, बिलासपुर, रामपुर में शादी में शामिल होने गए थे। देर रात करीब चार बजे वे रुद्रपुर की ओर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।

थानाध्यक्ष संजय पाठक और पुलिस चौकी इंचार्ज मुकेश मिश्रा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तत्काल इलाज के लिए रुद्रपुर भेजा गया, जबकि दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिवारों में हादसे की खबर से कोहराम मच गया है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *