बड़ी खबर(देहरादून)बीस साल का साइबर अपराधी एसटीएफ के आया चंगुल में ।।

Share the Post

डिजिटल अरेस्ट ठगी में STF की बड़ी कार्रवाई, ₹47 लाख की साइबर ठगी का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखण्ड STF की साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून ने डिजिटल अरेस्ट के जरिए 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक से ₹47 लाख की साइबर ठगी करने वाले ₹15 हजार के इनामी अभियुक्त अनमोल (20 वर्ष) को करीब 07 माह की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। अभियुक्त हरियाणा के हिसार जिले का निवासी है।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड दीपम सेठ के निर्देश और आईजी साइबर STF डॉ. नीलेश आनन्द भरणे के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत सिंह ने बताया कि अगस्त 2024 में दर्ज मामले (FIR 55/2024) में अभियुक्त व उसके गिरोह ने खुद को मुंबई पुलिस व CBI अधिकारी बताकर पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाया और खातों के “वेरिफिकेशन” के नाम पर RTGS से ₹47 लाख ट्रांसफर करवा लिए।

जांच के दौरान मोबाइल नंबर, बैंक खाते व डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त की पहचान हुई, लेकिन लगातार ठिकाने बदलने के कारण गिरफ्तारी टलती रही। बाद में न्यायालय से वारंट जारी हुआ और जुलाई 2025 में इनाम घोषित किया गया। अंततः STF टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक देवेंद्र नबियाल, अ0उ0नि0 मुकेश चन्द व हेड कांस्टेबल दिनेश पालीवाल शामिल रहे।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *