हल्द्वानी: रेलवे ट्रैक पर मिला 2 वर्षीय मासूम, बच्चा है सुरक्षित, परिजनों की तलाश जारी

Share the Post

हल्द्वानी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास एक करीब दो वर्षीय मासूम बच्चा अकेला मिला। बताया जा रहा है कि बच्चा लगभग दो घंटे पहले ट्रैक के किनारे भटकता हुआ पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना बनभूलपुरा जीआरपी, हल्द्वानी रेलवे स्टेशन को सूचना दी गई।

फिलहाल मासूम बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसे जवाहर नगर स्थित आरा मशीन पर रखा गया है। बच्चे की देखरेख अनस वारसी कर रहे हैं। सूचना के अनुसार बच्चे के परिजनों की तलाश जारी है। अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब भी परिजनों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रशासन और पुलिस से अपील की गई है कि संबंधित थाना क्षेत्र सक्रिय होकर बच्चे के परिजनों तक जल्द से जल्द पहुंचने का प्रयास करे। वहीं स्थानीय लोगों से भी अनुरोध है कि यदि कोई व्यक्ति बच्चे के माता-पिता या परिजनों के बारे में जानकारी रखता हो तो तुरंत सूचना दे। संपर्क नंबर 8193810151


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *