अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में देर रात जंगल में लगी भीषण आग, एक हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र प्रभावित

Share the Post

अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर जंगल में भीषण आग लग गई। मेरधूरा–सत्यों मोटर मार्ग के समीप कपास वन पंचायत के जंगलों में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से फैलने लगी।

आग की लपटें उठती देख स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, चीड़ के जंगल होने के कारण आग तेजी से फैलती रही, जिससे उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

स्थिति गंभीर होती देख ग्रामीणों ने वन विभाग और अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। शाम करीब सवा पांच बजे अल्मोड़ा अग्निशमन केंद्र को आग की जानकारी मिली। इसके बाद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर के निर्देश पर अग्निशमन दल तुरंत मौके के लिए रवाना हुआ।

ग्रामीणों की मदद से पाया काबू

अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर देर रात तक आग बुझाने का अभियान चलाया। मोटर चालित फायर पंप और होज रील की सहायता से आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों और अग्निशमन कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

इस अभियान में अग्रिम अग्निशमन कर्मी गिरीश धारियाल, अग्निशमन वाहन चालक हरि सिंह, अग्निशमन कर्मी प्रेम सिंह के साथ महिला अग्निशमन कर्मी भावना कोरंगा और निकेता ने अहम भूमिका निभाई। समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा नुकसान होने से बच गया।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *