नैनीताल और मसूरी में नव वर्ष के स्वागत की पार्टियों की धूम रही. सैलानियों ने एक दूसरे को गले लगाकर नए का ग्रेंड वेलकम किया.
मसूरी/नैनीताल: नववर्ष 2025 के स्वागत में ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी पूरी तरह जश्न के रंग में रंगी नजर आई. 31 दिसंबर की रात से लेकर नए साल के पहले दिन तक मसूरी में देश-विदेश से आए हजारों पर्यटकों ने ठंड के बीच उत्साह और उल्लास के साथ नववर्ष का जश्न मनाया. माल रोड, केम्पटी फॉल, गनहिल और लाइब्रेरी क्षेत्र में देर रात तक रौनक बनी रही. लोगों ने नए साल पर प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. नैनीताल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां सैलानियों ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया.
मसूरी में नववर्ष के मौके पर मसूरी के होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे लगभग फुल रहे. हालांकि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में पहाड़ों के जाम और भीड़ की तस्वीरें सामने आने से कुछ पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द की, लेकिन इसके बावजूद ओवरऑल पर्यटन कारोबार संतोषजनक रहा. होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने पर्यटकों के स्वागत में विशेष पैकेज, लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट और पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों की व्यवस्था की थी, जिसका पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया. नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए मसूरी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही.

पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज असवाल के नेतृत्व में माल रोड सहित प्रमुख इलाकों में मार्च पास्ट किया गया. उन्होंने बताया कि नववर्ष के मद्देनजर मसूरी में 3 इंस्पेक्टर, 26 सब इंस्पेक्टर और 60 कांस्टेबल तैनात किए गए थे. इसके अलावा पीएसी के दो बैटैलियन भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए. पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कड़ी नजर रखी. खुले में शराब पीते पाए जाने पर कई लोगों के खिलाफ चालान और कार्रवाई भी की गई.
एसडीएम मसूरी राहुल आनंद और पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता रही कि पर्यटकों को सुरक्षित, सुगम और यादगार अनुभव मिले. कड़ी सुरक्षा, सुंदर सजावट, ठंडी हवाओं के बीच पहाड़ी व्यंजनों की खुशबू और रंगीन बाजारों ने मसूरी को नववर्ष के लिए खास बना दिया.