रामनगर-मानव वन्यजीव सह अस्तित्व पर भाषण प्रतियोगिता में आकांक्षा पहले स्थान पर

van prani saptah
Share the Post

रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में भूगोल विभाग व ईको-टूरिज्म विभाग द्वारा वाइल्डलाइफ आर्ट गैलरी ट्रस्ट रिंगोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने वन्य प्राणी सप्ताह की बधाई देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से प्रकृति संरक्षण एवं पर्यावरण अनुकूल दिनचर्या को अपनाने की बात कही।वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक ‘मानव वन्यजीव सह अस्तित्व’ रहा। कार्यक्रम संयोजक भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.डी.एन.जोशी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। वाइल्डलाइफ आर्ट गैलरी के संस्थापक दीप रजवार ने छात्र छात्राओं को वन्य जीव संरक्षण में मानव की भूमिका को बताया। पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट ने प्राकृतिक सम्पदाओं को संरक्षित कर मानव वन्यजीव सह अस्तित्व पर चर्चा की। प्रकृतिविद एवं पर्यावरण प्रेमी इमरान खान ने आधुनिक मानव की कार्यशैली एवं वन्य जीवन की दशा पर चिन्ता व्यक्त की। डॉ.जे.पी.त्यागी ने पर्यावरण जागरूकता के सन्दर्भ में विचार व्यक्त किए।प्रो.पुनीता कुशवाहा ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनसमाज को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में प्रकृतिविद राजेश भट्ट, इमरान खान व संजय छिम्वाल रहे। मानव वन्यजीव सह अस्तित्व विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में इक्कीस विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा रावत बी.ए.प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान अंजलि गोस्वामी बीएससी तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान अल्तमस बी.ए.तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। सभी विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।अन्त में भूगोल विभाग प्रभारी डॉ.सिराज अहमद ने सभी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में रसायन विज्ञान विभाग प्रभारी प्रो.जे.एस.नेगी,भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अनुराग श्रीवास्तव,ईको-टूरिज्म प्रभारी डॉ.कृष्णा भारती, हिन्दी विभाग से डॉ.सुरेश चन्द्रा, डॉ.नीमा राणा, बाजपुर महाविद्यालय से डॉ.विकास रंजन,नेचर गाइड रविन्द्र बिष्ट, हरिशंकर देव,मोहित बिष्ट, करमजीत सिंह एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *