नशा तस्करों के साथ साथ नशेड़ियों पर भी कार्यवाही कर रहे हैं एसएसपी,07 नशेड़ियों को किया गिरफ्तार

Share the Post

गदरपुर पुलिस ने स्मैक का नशा करने वाले 07 नशेड़ियों को किया गिरफ्तार।

नशेड़ियों से 40 ग्राम से अधिक स्मैक और 03 मोटरसाइकिल बरामद।

थाना क्षेत्रान्तर्गत विगत कई दिनो से कुछ युवको द्वारा स्वयं नशे सेवन तथा छोटी छोटी मात्रा मे नशे का कारोबार कर अन्य युवाओ को इसका आदि बनाये जाने, इसके लिये उक्त लोग अपने परिवार तथा आसपडोस मे रहने वालो के साथ अक्सर लडाई-झगडा, घर व आस पडोस मे छोटी मोटी चोरियाँ करने की सूचनाए प्राप्त हो रही थी। जिस पर उक्त युवको/ संदिग्धो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष गदरपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
उक्त टीम द्वारा दिनांक 21.09.2024 को सरोवर नगर मे दौराने चैंकिंग अभियुक्तगण (1)गुलफाम पुत्र अमीर हुसैन निवासी मसीत थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर (2)नाजिम पुत्र अहमन सफी निवासी ईदगाह के पीछे निकट थाना केलाखेडा, थाना केलाखेडा जनपद उधमसिहनगर (3)सोनू सिह पुत्र भीम सिह निवासी मदनापुर चक्की मोड थाना दिनेशपुर जनपद उधमसिहनगर (4)सुनील सिह पुत्र चेतराम सिह निवासी लालपुरी थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह नगर (5)शिवा सिह पुत्र चन्दर सिह निवासी मदनापुर,चक्की मोड,थाना दिनेशपुर,जनपद उधमसिहनगर (6)सरफराज पुत्र तुफैल अहमद निवासी वार्ड न0-9 इस्लाम नगर थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर (7)जावेद अली पुत्र जाफर हुसैन निवासी वार्ड न0-9 इस्लामनगर थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर को गिरफ्तार किया गया इन सभी अभियुक्तो से कुल 40.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर इनको इनके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया । तथा मौके पर 03 मोटरसाईकिले (1) TVS अपाचे UK 06 AX -1371 (2)हीरो हाँण्डा सिटी डान UA 06B-5418 (3)हिरो हाँण्डा शाईन UK 06 AG-5703 को कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्तगणो के विरूद्ध आवश्यक अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवऱण —

  1. गुलफाम पुत्र अमीर हुसैन निवासी मसीत थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर
  2. नाजिम पुत्र अहमन सफी निवासी ईदगाह के पीछे निकट थाना केलाखेडा, जनपद उधमसिहनगर
  3. सोनू सिह पुत्र भीम सिह निवासी मदनापुर चक्की मोड थाना दिनेशपुर जनपद उधमसिहनगर
  4. सुनील सिह पुत्र चेतराम सिह निवासी लालपुरी थाना दिनेशपुर जिला उधमम सिह नगर
  5. शिवा सिह पुत्र चन्दर सिह निवासी मदनापुर,चक्की मोड,थाना दिनेशपुर,जनपद उधमसिहनगर
  6. सरफराज पुत्र तुफैल अहमद निवासी वार्ड न0-9 इस्लाम नगर थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर
  7. जावेद अली पुत्र जाफर हुसैन निवासी वार्ड न0-9 इस्लामनगर थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—

  1. गुलफाम शुद्ध वजन 6 ग्राम अवैध स्मैक
  2. नाजिम उपरोक्त से बरामदा स्मैक का शुद्व वजन 5.10 ग्राम अवैध स्मैक
  3. सोनू सिह से बरामदा स्मैक का शुद्व वजन 6 ग्राम ग्राम अवैध स्मैक
  4. सुनील सिह उपरोक्त से बरामदा स्मैक का शुद्व वजन 6.20 ग्राम अवैध स्मैक
  5. शिवा सिह उपरोक्त से बरामदा स्मैक का शुद्व वजन 6 ग्राम अवैध स्मैक
  6. सरफराज उपरोक्त से बरामदा स्मैक का शुद्व वजन 6.30 ग्राम अवैध स्मैक
  7. जावेद अली उपरोक्त से बरामदा स्मैक का शुद्व वजन 5.10 ग्राम, अवैध स्मैक
  8. 03 मोटरसाईकिलें

पुलिस टीम–

  1. श्री जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष गदरपुर ।
  2. उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा
  3. उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार
  4. हे0का0 238 कृष्ण कुमार,
  5. कानि0 1130 दर्शन सिंह
  6. कानि0 764 बलवन्त सिह
  7. का0 756 जीवन फुलेरा,
  8. का0 64 निकुल जाटव

Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *