रामनगर-शिक्षक के निलंबन की खबर से गुस्साए शिक्षकों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन…………

Share the Post

राजकीय इंटर कालेज रामनगर के प्रभारी प्रधानाचार्य के मीडिया में निलंबन से शिक्षक आक्रोशित हो गए। आक्रोशित शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ की ब्लाक कार्यकारिणी के नेतृत्व में कालेज से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हुई सभा को संबोधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई रामनगर की एक आवश्यक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता संजीव कुमार ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा की गई संचालन ब्लॉक मंत्री अनिल कालाकोटी द्वारा किया गया।

जिसमें मंडल अध्यक्ष गोकुल मार्तोलिया एवं प्रांतीय संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, प्रांतीय पत्रिका संपादक अध्यक्ष नवेंदु मठपाल, जनपद मंत्री नैनीताल श्रीमती नमिता पाठक जनपद उपाध्यक्ष गिरीश जोशी आदि शिक्षक साथियों की उपस्थिति में जीआईसी रामनगर में एक आवश्यक बैठक की गई।

जिसमें तिलक जोशी प्रभारी प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में प्रभारी प्रधानाचार्य दायित्व निर्वहन के दौरान विभाग के द्वारा की गई एक तरफा कार्रवाई अनुशासनात्मक कार्रवाई का विरोध किया गया साथ ही निर्णय लिया गया कि यदि संबंधित अध्यापक के साथ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को निरस्त नहीं किया जाता है

तो संगठन आंदोलन करेगा साथ ही जनपद नैनीताल के समस्त प्रभारी प्रधानाचार्य अपने दायित्व को छोड़ देंगे एवं सभी शिक्षक साथी चौक डाउन एवं हड़ताल पर जाने हेतु बाध्य होंगे समस्त कार्यवाही हेतु संबंधित मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरदायित्व होंगे। ज्ञापन देने वालों में केस रौतेला महेंद्र सिंह अजय धसमाना रेखा कुमारी  दो तिलक जोशी रेखा रानी सुषमा चौहान जीवन चंद्र पांडे ममता बालोती कमल पाठक आदि नवेंदु मठपाल् बालकृष्ण सी पी खाती गुरु दत्त द्विवेदी महेंद्र  जनार्दन पांडेय मदन मोहन पंत आदि उपस्थित थे।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *