रामनगर-पीएनजी महाविद्यालय में दो दिन से चल रही वार्षिक क्रीड़ा का समापन हो गया।नीरज बिष्ट छात्र चैंपियन व छात्रा चैम्पियनशिप निशा मेहरा ने अर्जित की। छात्र वर्ग में नीरज बिष्ट ने दो गोल्ड एवं तीन सिल्वर मेडल प्राप्त किए। छात्रा वर्ग में निशा मेहरा ने तीन गोल्ड एवं दो सिल्वर मेडल अर्जित कर चैम्पियनशिप दर्ज की।द्वितीय दिवस में छात्र वर्ग की 10000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर नीरज बिष्ट ,द्वितीय स्थान पर गौरव ,तृतीय स्थान पर संजय और सांत्वना पुरस्कार अंशुमन कोहली ने प्राप्त किया।1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर गौरव नेगी,द्वितीय स्थान पर नीरज बिष्ट , तृतीय स्थान पर अंशुमन कोहली रहे।100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सावन नेगी, द्वितीय स्थान पर सुमित बलोदी, तृतीय स्थान पर ऋषभ कुमार रहे।छात्रा वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मीना ,द्वितीय स्थान पर बेनिका आर्या, तृतीय स्थान पर लक्ष्मी जोशी रहे। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर भारती गिरी, द्वितीय स्थान पर निशा मेहरा, तृतीय स्थान पर बेनिका आर्या रहे।छात्र वर्ग के 4गुणा400
रिले रेस अंतरसंकाय प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर टीम 03 के सुमित,सावन,राहुल,अंकित द्वितीय स्थान पर प्रथम टीम के नीरज,गौरव,संजय,अंशुमन,तृतीय स्थान पर चतुर्थ टीम के शैलेन्द्र,यशदीप,दिव्यांशु,हिमांशु रहे। छात्रा वर्ग के 4गुणा400
रिले रेस अंतरसंकाय प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर टीम प्रथम के निशा,योगिता,अनामिका,भारती द्वितीय स्थान पर टीम द्वितीय के मीना,लक्ष्मी, बेनिका, ईशा अंशुमन,तृतीय स्थान पर टीम तृतीय के सोनाली,खुशी,निशा,कल्पना रहे।समस्त विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे व विशिष्ट अतिथि गणेश रावत ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गणेश रावत ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर शिक्षा के साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ.योगेश चन्द्र ने सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ.डी.एन.जोशी व डॉ.अलका राजौरिया ने संयुक्त रूप से किया।निर्णायक मंडल में शारिरिक एवं खेलकूद प्रशिक्षक अजय सिंह, जगदीश सिंह,विनोद कुमार व सुशील कुमार रहे।डॉ.दीपक खाती, डॉ.कुसुम गुप्ता,डॉ.विजय कुमार, डॉ.सुरेश चन्द्रा,डॉ.मुरलीधर कापड़ी,आनन्द बल्लभ रिखाड़ी, गोविंद मेवाड़ी,सुशील कुमार व महेंद्र आर्य आदि का विशेष सहयोग रहा।