Big breaking :-सेलाकुई क्षेत्र से एक साथ गुमशुदा 03 नाबालिकों को दून पुलिस ने किया 12 घंटे के अंदर दिल्ली एनसीआर से किया सकुशल बरामद

Share the Post

*महिला तथा बाल अपराधों के प्रति गम्भीर दून पुलिस*

*सेलाकुई क्षेत्र से एक साथ गुमशुदा 03 नाबालिकों को दून पुलिस ने किया 12 घंटे के अंदर दिल्ली एनसीआर से किया सकुशल बरामद*

*एक साथ 03 नाबालिको के गायब होने की घटना का एसएसपी दून द्वारा संज्ञान लेते हुए नाबालिकों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम को दिये थे आवश्यक निर्देश।*

*नाबालिको की सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा दून पुलिस का किया गया आभार व्यक्त*

*थाना सेलाकुई*

थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक महिला द्वारा थाना सेलाकुई पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री अपनी अन्य दो सहेलियों के साथ घर से बिना बताये कहीं चली गई है तथा काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिल रही है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत नाबालिगों की सकुशल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही मैनुवल पुलिसिंग के अन्तर्गत सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त सर्विलांस तथा सोशल मीडिया मानिटरिंग की सहायता से भी आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक- 22/08/2025 को उक्त तीनों नाबालिग लड़कियों को आनंद विहार दिल्ली क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया।

पूछताछ में नाबालिग द्वारा बताया गया कि घर वालों से किसी बात पर नाराजगी के चलते वो अपनी दो अन्य सहेलियो के साथ दिल्ली गयी थी, जहां से उन तीनो की योजना वृदांवन जाने की थी। इससे पुलिस टीम द्वारा उन्हें बरामद कर लिया गया। नाबालिग बालिकाओं की सकुशल बरामदगी पर उनके परिजनों द्वारा दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *