बिग ब्रेकिंग-अंतर्राज्यीय मानव तस्करी गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश,गिरोह के 02 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 03 नाबालिग बच्चियों को किया रेस्क्यू

Share the Post

गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर पर मानव तस्करी का अभियोग किया पंजीकृत

गिरोह के अन्य सदस्य 03 नाबालिग बच्चियों को बेचने के लिए दिल्ली से लाये थे देहरादून

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में गिरोह के तार अन्य राज्यो से भी जुड़े होने की पुलिस को मिली जानकारी

गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गैर प्रान्त हुई रवाना

आज दिनांक 09-10-2024 को चौकी आइएसबीटी को सूचना मिली की तीन बालिकाएं जो सम्भवः किसी अन्य राज्य से आई प्रतीत हो रही, आईएसबीटी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था मे घूम रही है तथा किसी व्यक्ति द्वारा उन्हें खरीद फरोख्त के लिए देहरादून लाने की बात बता रही है।

सूचना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल उक्त तीनों बालिकाओं को चौकी पर लाकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट तथा चाइल्ड लाइन की टीम को चौकी आईएसबीटी पर बुलाया गया। टीम द्वारा तीनो नाबालिग बालिकाओं से आवश्यक जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया की कुछ लोग उन्हें अच्छे पैसे एवम नौकरी दिलवाने का लालच /प्रलोभन देकर दिल्ली से देहरादून लाए थे तथा उन्हें देहरादून में एक फ्लैट में 01 महिला व एक पुरुष के पास छोड़ दिया था।

रात में तीनों युवतियों द्वारा घर मे मौजूद महिला व एक अन्य पुरुष को उन्हें लेकर आये व्यक्तियों से उन्हें 1,10,000 रुपए में खरीदने बेचने की बात करते हुए सुना, तथा उक्त घर में पूर्व से मौजूद एक लड़की द्वारा भी उक्त अभियुक्तों द्वारा लडकियों की खरीद फरोख्त में लिप्त होने तथा खरीद फरोख्त के लिए लायी गई युवतियों से गलत काम करवाने की जानकारी दी, जिस पर तीनों युवतियां घबरा गयी तथा रात को चादर के सहारे बालकनी से नीचे कूदकर वहाँ से भाग गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर तत्काल AHTU देहरादून तथा पटेल नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने युवतियों द्वारा बताये गये स्थान पथरीबाग में वेद सिटी कालोनी स्थित एक फ्लैट में दबिश देते हुए मौके पर मौजूद 01 महिला व 01 पुरुष को हिरासत में लिया गया

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1️⃣- बाला पत्नी सतपाल यादव निवासी – मेहता एशोशिएट, वेद सिटी कालोनी पथरीबाग, पटेलनगर उम्र 48 वर्ष (तलाकशुदा)

2️⃣- दिग्विजय सिंह पुत्र रामपाल शर्मा -मुस्तफापुर, नवादा,- नगाँवा सादात, जिला- अमरोहा, उ०प्र० उम्र-45 वर्ष

UKPoliceStrikeOnCrime UttarakhandPolice Crime


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *