काशीपुर-आज मंगलवार को एक व्यक्ति ने कोतवाली में सूचना दी, सूचना पर उ0नि0 सुनील सुतेड़ी मय हमराही कर्मगणों के चैकिंग में मामूर थे मुखविर खास द्वारा सूचना दी शुगर फैक्ट्री गेट के पास एक व्यक्ति जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उक्त सूचना पर उ0नि0 सुनील सुतेड़ी द्वारा बिना देर किए मौके पर पहुंचे।
उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर सक-पका को भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा दौड़कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सलमान पुत्र लईक अहमद निवासी आलूफार्म बंगाली कालोनी हेमपुर इस्माईल बाजपुर रोड काशीपुर उम्र 29 वर्ष जनपद उधमसिंहनगर बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-469/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया।
गिरफतारशुदा अभियुक्त –
1- सलमान पुत्र लईक अहमद निवासी आलूफार्म बंगाली कालोनी हेमपुर इस्माईल बाजपुर रोड काशीपुर उम्र 29 वर्ष जनपद उधमसिंहनगर।
बरामदगी का विवरण
1- 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
पुलिस टीम -प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर,उ0नि0 सुनील सुतेड़ी,का0 दिनेश त्यागी,हो0गा0 धर्मपाल मौजूद रहे।