एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने शिकायत का लिया संज्ञान, गाँव में धमकी और दहशत का खेल किया खत्म
बेतालघाट पुलिस की बड़ी कार्यवाही
“गैंगस्टर नीरज बवाना” का चेला बताकर गाँव में भौकाल बनाने वाला अवैध तमंचे के साथ हुआ गिरफ्तार
SSP NAINITAL का संदेश
समाज में भय और अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है, जो खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर गांव में दहशत फैला रहा था।
घटना का विवरण
पिछले 02 दिनों से बेतालघाट पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ग्राम धनियाकोट में दिल्ली से लौटकर आया एक युवक गाँव वालों को धमकाने के लिए गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर धमका रहा था। इसके अलावा वह नशे की हालत में भी अपने पड़ोसियों से झगड़ा और उन्हें गैंगस्टर का चेला बता कर धमकी दे रहा था। युवक के डर के कारण कोई भी पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।
मामला SSP NAINITAL के संज्ञान में आने पर गाँव वालों की सुरक्षा के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही एवम गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को निर्देशित किये जाने पर उक्त व्यक्ति की पहचान एवम तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के उपरांत 27-11-2024 को घिरोली पुल के पास चैंकिंग के दौरान आरोपी को 01 अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ पर गिरफ्तार युवक दीपक सिंह जलाल ने बताया कि वह दिल्ली में खाना बनाने का काम करता था। नशे की लत के कारण उसे नौकरी से निकल दिया गया।
वहां उसने गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुना था। उसने अपने गांव लौटकर गेंगस्टर के नाम से दहशत फैलाने और लोगों से वसूली करने एवं छोटी मोटी चोरियां करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने अवैध तमंचा रखा और गांव में खुद को गैंगस्टर का चेला बताने लगा।पुलिस ने सारे प्लान फेल कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी का विवरण
दीपक सिंह जलाल पिता पूरन सिंह जलाल, निवासी धनियाकोट, तल्लाकोट, थाना बेतालघाट जनपद नैनीताल उम्र 29 वर्ष।
बरामदगी 01 अवैध देशी तमंचा (315 बोर)
गिरफ्तारी टीम
1. थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद
2. उ0नि0 हरि राम
3. हे0का0 नवीन पाण्डेय
4. का0 दीपक सिंह
एसएसपी नैनीताल का संदेश
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी सम्बंधित प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए सतर्कता बरतें। ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा जो समाज में भय और अराजकता फैलाने की कोशिश करते हैं।