बड़ी खबर-सम्मानित हुए रामनगर के शिक्षक रमेश बिष्ट सहित 9 शिक्षक,मिला यह सम्मान

Share the Post

नैनीताल जिले के ब्लॉक- रामनगर में स्थित विद्यालय रा. इ का ढिकुली , रामनगर में कार्यरत भौतिक विज्ञान प्रवक्ता रमेश सिंह बिष्ट को प्रतिष्ठित “उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान-2024 (Uttrakhand Vigyan Shiksha Prasar Samman-2024) से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आई डी टी सी परिसर में मुख्य अतिथि माननीय प्रेमचंद अग्रवाल वित्त मंत्री उत्तराखंड शासन, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा महोदया झरना कामठान ,प्रो अनिता रावत निदेशक यूसर्क ने 28 सितंबर को आयोजित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अध्यापक सम्मेलन में सम्मानित किया।

रमेश सिंह बिष्ट भौतिक विज्ञान प्रवक्ता के साथ ही एक सक्रिय एन सी सी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं उन्हें राज्य में शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक तथा उसके संरक्षण के लिए किए गए नवाचार के क्षेत्र में विशिष्ट समाजोपयोगी एवं अनुकरणीय कार्यों हेतु इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (उत्तराखंड शासन) द्वारा यह सम्मान राज्य में विज्ञान शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा सामाजिक चेतना के क्षेत्र में विशिष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्पूर्ण राज्य से चयनित 9 शिक्षकों को दिया गया। रमेश सिंह बिष्ट विगत कई वर्षों से विभिन्न छात्र केंद्रित पर्यावरण,स्वच्छता,जल संरक्षण की नवाचारी गतिविधियों में छात्रों के साथ मिलकर प्रतिभाग करते हैं, पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्यों में विभिन्न पर्यावरण दिवस मनाना, जल संचय, जल संवर्धन, स्वच्छता एवं सफाई, पौधारोपण, पुनीत सागर अभियान, प्लास्टिक तथा नशा उन्मूलन अभियान, पौधों की सुरक्षा आदि प्रमुख कार्य हैं इन कार्यों को विभिन्न गतिविधियों जागरूकता रैली, कार्यशालाओं, सेमिनार, पोस्टर मेकिंग, वॉल पेंटिंग, स्टोन पेंटिंग, तथा छात्र अभिरुचि के अनुसार विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा जागरुक करते हैं वह बच्चों को स्वय जमीनी क्रियाकलापों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण,जल संचय,संवर्धन, जागरूकता तथा उनका क्रियान्वयन करते हैं।

शिक्षक रमेश सिंह बिष्ट विभिन्न सामाजिक संस्थाओं कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति रामनगर,वेस्ट वॉरियर समिति कॉर्बेट ,बाल कल्याण समिति ढिकुली,स्वच्छ सुलभ संस्था में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करते हैं, तथा अपने विद्यार्थियों को इन संस्थाओं की गतिविधियों में प्रतिभाग कराते हैं जिससे कि बच्चों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण को आसानी से स्थाई रूप से सीखने में सहायता मिलती है। इन सब क्रियाकलापों का एक मुख्य उद्देश्य यह है की विद्यार्थियों के जीवन में इन आदतों को शामिल कर देश के लिए एक सभ्य,सुशिक्षित तथा संस्कारवान नागरिक का निर्माण करना।

शिक्षक रमेश सिंह बिष्ट को स्वच्छता प्रेरक एवं सामुदायिक सहभागिता के लिए वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा सर्वश्रेष्ठ ए एन ओ के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आसाराम निराला साथी अध्यापकों दिनेश रावत ,सीबीएस कन्याल, प्रभात सक्सैना ,हेम पांडे ,अयूब अंसारी, मोहन सिंह, कुंदन लाल रुचि आर्या एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष इंजीनियर ललित मोहन छिमवाल ,धीरेंद्र छिमवाल तथा अन्य सभी सदस्यों ने उनकी उपलब्धि हेतू शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने अपनी उपलब्धि को ईश्वर, अपने माता-पिता, अपने परिवार, समस्त छात्र-छात्राओं तथा ढिकुली क्षेत्र समुदाय को समर्पित किया है


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *