कब तक भागोगे ?
एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा थाना दिनेशपुर क्षेत्र में फायरिंग कर फरार आरोपियों पर किया गया है 05 रुपए का इनाम घोषित।
फरार अभियुक्तों के घरो की हो सकती है बहुत जल्द कुर्की
ईनामी अपराधी के घर पर किए गए कुर्की के नोटिस चस्पा।
विगत दशहरे की रात्रि में थाना दिनेशपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग के मुख्य अभियुक्त मनमोहन सिंह जो कि 05 रुपए का ईनामी है, के घर कुर्की किए जाने हेतु मुनादी कर नोटिस चस्पा किया गया।