बड़ी खबर-ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों को नैनीताल पुलिस ने सिखाया सबक 05 चालक गिरफ्तार, वाहन जफ़्त

Share the Post

SSP नैनीताल का सड़क सुरक्षा को लेकर स्पष्ट संदेश- नशे में वाहन चलाया तो खैर नहीं

ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों को नैनीताल पुलिस ने सिखाया सबक 05 चालक गिरफ्तार, वाहन जफ़्त

शाम होते ही रेट्रो साइलेंस युक्त वाहनों से फर्राटा भरने वाले बाइकर्स भी नैनीताल पुलिस की चपेट में, वाहन सीज DL निरस्तीकरण

364 चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन सीज, 67 DL निरस्तीकरण

तल्लीताल में नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करना टैक्सी चालकों को पड़ा भारी

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में यातायात नियमों का पालन कराए जाने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सभी अधीनस्थों को अपने–अपने थाना/ चौकी क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए गये हैं।

आदेश के क्रम मे सभी थाना प्रभारियों द्वारा जनपद में चैकिंग अभियान चलाया गया।

दिनांक- 14/12/2024 को जनपद में नियमों का उल्लंघन करने वाले 364  चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 18 वाहन सीज व 67 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

प्रभारी निरीक्षक भवाली, थानाध्यक्ष काठगोदाम, यातायात निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नशे में वाहन चलाने, रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर बाइक दौड़ाने पर कार्यवाही की गई है।

वाहनों को रोककर एल्कोमीटर से चैक कर मेडिकल परीक्षण करवाकर एमवीएक्ट के अंतर्गत कुल- 05  चालकों को गिरफ्तार किया गया साथ ही संबंधित चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट संभागीय परिवहन अधिकारी को प्रेषित की गई।
गिरफ्तार वाहन चालक-

यातायात प्रभारी हल्द्वानी-

1- वाहन चालक दिवान सिंह बिष्ट निवासी बाराकोट, रज्यूरा, जैती अल्मोड़ा, वाहन संख्या UK04AM6648

2-  वाहन चालक मौ० नसीम निवासी इन्द्रा नगर हल्द्वानी, वाहन संख्या UK04S1893

3- वाहन चालक हिमांशु सिंह निवासी मकान नम्बर 44, सूर्या गांव नैनीताल, वाहन संख्या UK04AB907

थाना काठगोदाम-

1- चालक नीरज सिंह कनालीछीना गंगोलीहाट वाहन संख्या-  UK 05E 4916 मोटर साइकिल

2- चालक पूरन सिंह निवासी छौतापुर धारी नैनीताल वाहन संख्या-  UK01 PA 1111 बस

रेट्रो साइलेंसर लगाकर वाहन दौड़ाने वालों पर कार्यवाही

शाम होते ही सड़क पर रेट्रो साइलेंसर लगाकर, बिना हेलमेट, पीछे बिना नंबर प्लेट फर्राटा भरकर खतरनाक तरीके से स्टंट कर चलाने वाले 03 बाइकर्स पर कोतवाली भवाली व काठगोदाम पुलिस ने की कार्यवाही, DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

कोतवाली तल्लीताल-तल्लीताल क्षेत्रान्तर्गत टैक्सी वाहन चालकों को बार-बार निर्देशित करने के बाद भी उनके द्वारा गांधी चौक के पास दो पहिया टैक्सी वाहन खड़े किए जाने और रोडवेज परिसर में चार पहिया टैक्सी वाहनों को खड़ा कर सवारियां उठाये जाने एवं जू रोड में भी चार पहिया टैक्सी वाहनों में सवारियां ले जाकर यातायात अवरुद्ध किया करने पर तल्लीताल थानाध्यक्ष श्री रमेश बोरा द्वारा 04 चौपहिया वाहनों 08 दोपहिया टैक्सी वाहनों को सीज किया गया। 


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *