बड़ी खबर-मुख्य बाजार क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर चिन्हित किए गए नो-पार्किंग जोन

Share the Post

मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर चिन्हित किए गए नो-पार्किंग जोन

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी द्वारा कस्बा रुद्रप्रयाग सहित मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए ऐसे स्थानों पर जहां बहुतायत में वाहन स्वामियों द्वारा वाहनों को गलत तरीके से पार्क कर यातायात को बाधित किया जाता है, उन स्थानों को नो पार्किंग एरिया चिन्हित कर नो पार्किंग के बोर्ड लगवाये गये हैं।


जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित बाजार की अपनी एक निश्चित धारण क्षमता है तथा बाजार के आस-पास का क्षेत्र जो कि काफी संकरा भी है। इन क्षेत्रों में अक्सर लोगों द्वारा अनिश्चितकाल के लिए अपने वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे यातायात के सुचारु ढंग से संचालन में बाधा उत्पन्न होती है। ऐसे नो पार्किंग जोन में आधी सड़क घेरकर खड़े वाहनों से न सिर्फ जाम की स्थिति बनती है, बल्कि पैदल राहगीरों को हादसे की आशंका बनी रहती है। कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से ऐसे स्थानों को नो-पार्किंग के तौर पर चिन्हित करते हुए यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु कार्य प्रारम्भ किया गया है।


कृपया सभी से अनुरोध है कि नो पार्किंग एरिया में अपना वाहन पार्क न करें अन्यथा सम्बन्धित वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध चालानी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *