देघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान 15 कच्ची चीड़ लकड़ियों के गिल्टे किये बरामद
आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु किये वन विभाग के सुपुर्द
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को खनिज/वन सम्पदा का अवैध परिवहन/कारोबार करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
दिनांक 05.11.2024 को विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस ने दौराने चैकिंग लम्बाड़ी बैंड के पास नरचुला खाल रोड पर झीपा बैंड की तरफ से आ रहे, बिना नम्बर टैक्ट्रर ट्राली के चालक बसंत काला पुत्र नारायण दत्त निवासी ग्राम चिंतोली पोस्ट मनानी देघाट अल्मोडा से 15 कच्ची चीड़ लकड़ियों के गिल्टे बरामद किये गये।
बरामदा वन संपदा को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।
बरामदगी-
15 कच्ची चीड़ लकड़ियों के गिल्टे बरामद।
देघाट पुलिस टीम-उ0नि0 सचेन्द्र यादव,अपर उ0नि0 गणेश राणा,हे0 कानि0 सुरेंद्र कुमार, कानि0 मदन सिंह
