एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के सफल परिणाम आ रहे सामने
दोपहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 04 सदस्य दबोचे
चोरी की 14 मोटर साइकिल बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा सदिंग्ध व्यक्तियों/चोरी/ लूटपाट एंव स्नैचिंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.09.24 को शिमला पिस्तौर डीएवी कट के पास दो मोटर साईकिल में रुद्रपुर की तरफ से गंगापुर की ओर जाते हुए चैंकिग के दौरान चार लोगों को बिना नम्बर की दो मोटर साईकिलों शक होन पर पकड़ा गया।
जिनसे पूछताछ में दोनों मोटर साईकिल को चोरी की होना बताया तथा अन्य 12 मोटर साईकिलें रुद्रपुर में विभिन्न जगह से चोरी करना बताया जिन्हें निशानदेही पर गंगापुर रोड में राधा स्वामी सत्संग से आगे सड़क किनारे बंद पड़े मकान के कमरे से बरामद कराया। एफ आई आर तथा बरामदा मोटरसाईकिलों का विवरण निम्नवत है।
गिऱफ्तार अभियुक्त –
- सुमित पुत्र श्री छेदा लाल निवासी ग्राम बुढ़ासी , थाना शीशगढ़ , जिला बरेली (उ0 प्र0) हाल किराएदार दूधिया मन्दिर के पास खेड़ा रूद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष ,
- संजीव पुत्र प्रभुचरण निवासी ग्राम पछुवा पैगा , थाना देवरनिया , जिला बरेली ( उ0 प्र0) हाल किराएदार खेड़ा निकट बाल्मिकी मन्दिर खेड़ा रूद्रपुर , जनपद उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष ,
- अजय कुमार उर्फ गुज्जर पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम दोपहरिया , थाना पुलभट्टा , जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 24 वर्ष
- विपिन यादव उर्फ अभी यादव पुत्र हरपाल सिंह निवासी फाजलपुर , थाना विलासपुर , जनपद रामपुर (उ0 प्र0) , उम्र 20 वर्ष सम्बन्धित मु0 FIR NO- 474/2024 व FIR NO- 420/2024 धारा 303(2)/317(2)/3(5) B.N.S.
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम –
SHO मनोहर सिंह दसौनी
उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी बगवाड़ा रूद्रपुर ।
उ0नि0 नवीन बुधानी चौकी प्रभारी रम्पुरा रूद्रपुर ।
उ0नि0 मोहन चन्द्र जोशी कोतवाली रूद्रपुर ।
उ0नि0 चन्दन सिंह बिष्ट चौकी रम्पुरा
उ0नि0 चन्द्र सिंह कोतवाली रुद्रपुर
उ0नि0 विकास कुमार कोतवाली रुदपुर
अपर उ0 नि0 अमित कुमार
कानि0 1092 नापु0 ललित मोहन
कानि0 20 नापु0 दलीप कुमार
कानि0 859 नापु0 विशाल रावत
कानि0 1038 नापु0 दिनेश सिंह खड़ायत
कानि0 222 नापु0 उमेश डांगी