बिग ब्रेकिंग-हर्बल फैक्ट्री की आड़ मे नशीली दवाइयों का निर्माण करने वाली अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड, फैक्ट्री के मालिक सहित 03 गिरफ्तार

Share the Post

नशा तस्करों पर दून पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक

हर्बल फैक्ट्री की आड़ मे नशीली दवाइयों का निर्माण करने वाली अवैध फैक्ट्री का दून पुलिस ने किया भंडाफोड

फैक्ट्री के मालिक सहित 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा मे नशीली दवाईयाँ तथा सिरप हुए बरामद

अभियुक्तों द्वारा नशे की सामाग्री तैयार करने में प्रतिबंधित केमिकल और साल्ट का किया जा रहा था इस्तेमाल

फैक्ट्री का संचालक बेहद शातिर किस्म का है अपराधी, डिमांड के हिसाब से ही करता था नशीली दवाइयां का निर्माण

पकड़े जाने के डर से कभी भी नशीली दवाइयों का स्टॉक नहीं रखता था अपने पास

अभियुक्त द्वारा पूर्व में सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान सीखा था नकली दवाइयां बनाने का काम

कंपनी में काम करने के दौरान डिमांड तथा दवाइयों की सप्लाई की अभियुक्त को हो गयी थी जानकारी

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सहसपुर क्षेत्र में स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ मे अवैध नशीली दवाईयो एवं सिरप बनाये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई।  जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा  थाना सहसपुर पुलिस तथा एएनटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा औषधि/एफडीए विजिलेन्स team (drugs deptt team)  देहरादून को साथ मे लेकर दिनांक 05.12.2024 को लांघा रोड स्थित काया साईकिल गोदाम के पास ग्रीन हर्बल नाम की फैक्ट्री की बिल्डिंग में छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा फैक्ट्री से भारी मात्रा मे अवैध रुप से तैयार की जा रही नशीली दवाइयां तथा सिरप बरामद की गई। मौके से पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार सहित 02 अन्य अभियुक्तो शिवकुमार तथा रहमान को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ के उनके द्वारा 02 अन्य अभियुक्तों ऋषभ जैन व कन्हैया लाल के भी उनके साथ अवैध नशीली दवाइयों के निर्माण में शामिल होने की जानकारी मिली,  जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

– संजय कुमार पुत्र सहेन्दर सिंह निवासी ग्राम मुसकीपुर, थाना बड़गांव जिला सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र-39 वर्ष हाल निवासी टीचर कॉलोनी, सहसपुर, देहरादून
– शिवकुमार पुत्र राजवीर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी उपरोक्त हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई, देहरादून।
– रहमान पुत्र शोएब खान उम्र 38 वर्ष निवासी मूल ग्राम भूसी, थाना साहबगंज, जिला चंदौली, हाल निवासी परवल उम्मेदपुर, प्रेमनगर, देहरादून


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *