उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र के देवलसारी में फटा बादल !

Share the Post

जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं: मुख्यमंत्री

अनंत आवाज ब्यूरो

उत्तरकाशी। प्राकृतिक आपदायें इस बार जनपद उत्तरकाशी का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले धराली और हर्षिल में और अब नौगांव क्षेत्र के देवलसारी इलाके में बादल फटने से बरसाती नाला उफान पर आने से नौगांव बाजार में मलबा भरने से अफरा-तफरी मच गयी और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन गनीमत रही कि मकानों में रह रहे सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिये गये हैं।

बादल फटने से बरसाती नाला उफान पर आने से चौपहिया व दोपहिया वाहन भी पानी और मलबे में बहते नजर आये। इससे वार्ड तीन बाल्मीकि बस्ती खतरे में आ गयी है। वहीं, मुलाना गांव को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है। बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवं बचाव कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे नगर पंचायत नौगांव में ऊपरी क्षेत्रों में बादल फटने से देवलसारी खड्ड, नौगांव खड्ड, सौली खड्ड तथा मुूराड़ी खड्ड अचानक उफान पर आ गये। देवलसारी खड्ड के उफान पर आने से गैर गांव के फुलक सिंह रमोला का मकान पानी व मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान सूरत सिंह रावत, लोकेश बडोनी, चमनी देवी के मकान में मलबा व पानी घुस गया। साथ ही विजयपाल चौहान, सुरेश व पानो देवी का मकान खतरे की जद में आया गया। नौगांव वार्ड तीन की बाल्मीकि बस्ती भी खतरे की में आ गयी है। नौगांव खड्ड के उफान पर आने से बाजार में विजय राणा, ओम प्रकाश बंधानी, त्रेपन राणा, विनोद पंवार, संजय जैन, मुकेश नाई, राजेंद्र रावत आदि की दुकानों में पानी और मलबा भर गया।

तीनों नालों के उफनाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा व पानी की नदी बहने से पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसके अलावा मुलाना गांव के विपिन सिंह, सरदार सिंह का खेत भी बह गया। साथ ही मुलाना गांव को जोड़ने वाला पुल भी बह गया। स्थानीय लोकेश बडोनी ने बताया कि दो मिक्सचर मशीन भी उफान में बह गयी। एक कार मलबे में डूब गयी। व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल ने प्रशासन से आपदा प्रभावित परिवारों का जल्द सर्वे कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *