उत्तराखंड में सिख समाज पर विवादित टिप्पणी:सिख एडवोकेट ने जताई आपत्ति, हरक सिंह रावत बोले- सॉरी मेरे मुहं से निकल गया

Share the Post

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सिख समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी, जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने आज देहरादून के घंटाघर चौक पर प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका।

विवाद बढ़ता देख हरक सिंह रावत ने तुरंत माफी मांग ली। दरअसल कल यानी शुक्रवार को वकीलों के धरने में शामिल होने आए हरक सिंह रावत ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भाषण के बीच में जोश-जोश में सिख समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी।

घटना से जुड़ा एक 25 सेकेंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हरक सिंह रावत कहते है कि बार एसोसिएशन जिंदाबाद के नारे सब दोहराए। इसी दौरान उन्होंने एक सरदार जी को हाथ खड़े करने को कहा। सरदार जी के सिर हिलाने के बाद हरक सिंह रावत सिख समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर देते हैं।

उनके इतना बोलते ही आसपास मौजूद लोग हंस पड़ते हैं। इसके बाद मौके पर सिख एडवोकेट नाराजगी जताते हैं और वो तुरंत माफी मांगने को कहते हैं। विवाद बढ़ता देख हरक सिंह रावत कहते हैं कि सॉरी, अरे यार आपकी तरफ है प्रेम हमारा। चलो सॉरी मैं माफी मांगता हूं। मेरे मुंह से निकल गया।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *