वन्य जीवों की तस्करी में लिप्त दम्पती गिरफ्तार,14 कछुवे हुए बरामद

Share the Post

वन्य जीवों की तस्करी में लिप्त दम्पती को चैकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से संरक्षित प्रजाती के 14 कछुवे हुए बरामद

गिरफ्तार दम्पती बरामद कछुवों को नजीबाबाद से तस्करी कर ला रहे थे ऋषिकेश

स्थानीय खरीदारों को महंगे दामो में बेचने की थी योजना

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस द्वारा चैकिंग में अभियुक्तों की कार से बरामद किये थे उक्त कछुवे

DEHRADUN: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग के दौरान रायवाला पुलिस द्वारा रायवाला कोतवाली के गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश को जाने वाली सड़क पर एक लाल रंग के KUV 100 वाहन को रोककर चैक किया गया तो वाहन में बेताबनाथ पुत्र स्व0 रोशन नाथ निवासी काले की ढाल सपेरा बस्ती ऋषिकेश जिला देहरादून उम्र 35 वर्ष तथा उसकी पत्नी श्रीमती बरखा पत्नी बेताब नाथ निवासी उपरोक्त सवार थे।

वाहन की डिग्गी को चैक करने पर उसमें से संरक्षित प्रजाती के 14 छोटे-बडे कछुए बरामद हुए, जिनके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कार सवार दम्पत्ति कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाये और न ही उनसे सम्बन्धित कोई वैध कागजात ही दिखा पाये। पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली रायवाला पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त बेताबनाथ द्वारा बताया गया कि वह कबाडी का काम करता है तथा उक्त कछुओं को उन्होने नजीबाबाद निवासी एक व्यक्ति से खरीदा था, जिन्हें वह तस्करी कर अपने घर काले की ढाल ऋषिकेश ला रहे थे। अभियुक्त उक्त कछुओं को स्थानीय खरीदारों को मंहगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- बेताबनाथ पुत्र स्व0 रोशन नाथ निवासी काले की ढाल, सपेरा बस्ती, ऋषिकेश, जिला देहरादून, उम्र- 35 वर्ष

2- बरखा पत्नी बेताब नाथ निवासी उपरोक्त

बरामदगी :-

सरंक्षित प्रजाति के 14 छोटे-बडे कछुवे


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *