पर्वतीय रामलीला-सीता स्वयंवर और परशुराम लक्ष्मण संवाद में उमड़ा दर्शकों का हुजूम

Ramlila
Share the Post

रामनगर।

प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठ पड़ाव के रंगमंच पर सीता स्वयंवर को देखने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और कलाकारों के अभिनय की सराहना की। रामलीला के तीसरे दिन का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने किया। स्वयंवर के साथ ही परशुराम लक्ष्मण संवाद में कलाकारों की संवाद अदायगी और अभिनय ने खूब तालियां बटोरी।

पैंठ पड़ाव की रामलीला के इक्यावनवें वर्ष में आयोजित रामलीला संगीत प्रधान शैली से विशेष स्थान रखती है। यहां के रंगमंच में राम विवाह बारात के बाद भव्य प्रीतिभोज का आयोजन राजा जनक की ओर से किया गया।
इस दौरान पर्वतीय सभा लखनपुर के अध्यक्ष ललित जोशी, महामंत्री जितेंद्र बिष्ट और समस्त कार्यकारिणी को सम्मानित भी किया गया।

रामलीला में रिसीवर तहसीलदार कुलदीप पांडे, अभिसूचना निरीक्षक नेगी, बालम सिंह बिष्ट, प्रभात ध्यानी, गणेश रावत, हरिप्रिया सती, संजय डोर्वी, ललित बिष्ट, भुवन जोशी, मोहन पाठक, मंजू बेलवाल, बीएस डंगवाल, जेसी लोहनी आदि उपस्थित रहे


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *