सहारनपुर चौक के आईडीबीआई एटीएम में मिला शव, सुरक्षा व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

Share the Post

देहरादून। राजधानी देहरादून के सहारनपुर चौक स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम में गुरुवार शाम एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने एटीएम से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एटीएम के अंदर मृत अवस्था में पाया।

बदबू से खुला मामला

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार शाम एटीएम से तेज बदबू आने लगी थी। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने एटीएम का शटर खोलकर अंदर देखा, तो एक व्यक्ति मृत पाया गया। एटीएम की मशीन लंबे समय से खराब बताई जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

घटना के बाद एटीएम और बैंक की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठे हैं। बताया जा रहा है कि एटीएम में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था, जिससे समय रहते इस घटना का पता नहीं चल सका। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे भी निष्क्रिय बताए जा रहे हैं, जिससे घटना का समय और कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।

नशे की हालत में अंदर गया व्यक्ति

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, व्यक्ति नशे की हालत में एटीएम में प्रवेश किया और वहीं उसकी मौत हो गई। शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखा गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *