रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान रविवार को कालागढ़ के कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षु वन दरोगाओं एवं कालागढ़ रेंज के वन आरक्षियों के बीच “वन पर्यटन” के पक्ष व विपक्ष विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी गयी। इसके साथ ही कार्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज के अन्तर्गत धनगढ़ी वन परिसर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मल्ला कानिया व राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमडण्डा खत्ता के छात्र-छात्राओं को धनगढ़ी म्युजियम एवं वन एवं वन्य जीव संरक्षण एवं संवर्धन में जन भागीदार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विविध जानकारियों के साथ-साथ जागरूक किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान राहुल मिश्रा, अमित कुमार ग्वासीकोटी, विवेक तिवारी, बिन्दर पाल, उमेद चन्द्र आर्या, मनीष कुमार, ललित मोहन आर्या, इन्दर सिंह बिष्ट, धर्मपाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।