देहरादून–गोचर हेली सेवा कल से दोबारा शुरू; इमरजेंसी यात्रियों को मिलेगी राहत

Share the Post

खुशखबरी -एक बार फिर देहरादून से गोचर चमोली तक टिहरी, श्रीनगर उड़ान योजना के तहत हेरिटेज एविएशन (HERITAGE AVIATION) की हेली सेवा कल 6 दिसंबर से शुरू हो रही है। लंबे समय से बंद होने से इमरजेंसी जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था सेवा फिर शुरू होने से लोगों को आसान यात्रा ओर सस्ते में हवाई सेवा का अवसर मिलेगा खासकर इमरजेंसी में जाने वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद प्रतिदिन दो बार सुबह और शाम में हेली सेवा चलेगी।टिकट बुक करने के लिए BOOK TICKETS AT WWW.AIRHERITAGE.IN साईट पर जाकर कर सकते हैं।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *