हनुमान धाम के स्थापना दिवस में दूर दूर से उमड़े श्रद्धालु

Share the Post

रामनगर:-श्री हनुमान धाम के “स्थापना दिवस” के अवसर पर रविवार को धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने अखण्ड हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लेकर मनोकामनाएं मांगी। हनुमान धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर श्री हनुमान जी का पूजन व हवन का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।
जिसके बाद अखण्ड हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न हुआ। इस मौके पर आचार्य विजय ने अपने संबोधन में हनुमान चालीसा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि सभी को भी हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करना चाहिये। यह एक ऐसा पाठ है, जिससे जीवन में सिद्धी प्राप्त होती है। आचार्य ने बताया कि भगवान को भोग लगाने से भोजन में भी अनेक गुण विद्यमान हो जाते हैं।

आचार्य के संबोधन के बाद भजन गायक विवेक शर्मा द्वारा दी गई सुन्दर भजनो की प्रस्तुति का दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। सुमन के भजनों में सभी श्रद्धालु भक्ति भाव से झूमने लगे। इस दौरान करीब बीस हजार भक्तों ने श्री हनुमान जी के दर्शन कर धाम में भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर अशोक बंसल, राजीव अग्रवाल, सतनाम सिंह, प्रेम जैन दिनेश अग्रवाल, सुशील तायल, पवन अग्रवाल, विनीत जैन, विष्णु वंसल, सत्यवान गर्ग, रविन्दर बंसल, गिरीश गांगिया, सुरेश गोयल, बलराम अग्रवाल, सहाय अग्र‌वाल, भगवान गोयल सहित सैकड़ों ट्रस्टी उपस्थित रहे।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *