शराब के नशे में ट्रक दौड़ा रहा चालक गिरफ्तार और सीज हुई बिना फिटनेस चल रही कार

Share the Post

एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

शराब के नशे में ट्रक दौड़ा रहा चालक गिरफ्तार और सीज हुई बिना फिटनेस चल रही कार

देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में यातायात पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये है।

मंगलवार को सीओ यातायात विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण मे इंटरसैप्टर प्रभारी श्री सुमित पाण्डे द्वारा मय हमराही हेड कानि0 सुनील कुमार, कानि0 श्री ललित बिष्ट के अल्मोड़ा नगर क्षेत्र लोधिया में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिस क्रम में चेकिंग के दौरान
1- वाहन संख्या- UK05-CA-0687 ट्रक चालक प्रकाश चन्द्र आर्या निवासी खैड़ा हल्द्वानी शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
2- वाहन संख्या- UK04-TB-3460 ऑल्टो चालक वाहन को बिना फिटनेस, बिना डीएल व बिना आरसी के चलाता पाया गया। जिसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया। वाहन में सवार यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य हेतु रवाना किया गया।

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे कुल 16 लोगों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 04 लोगों के कोर्ट चालान किये गये और ₹8,500 का जुर्माना लगाया गया।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *