रामनगर:-पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने के आरोप में चोरी किए रिक्शा के साथ एक युवक को पकड़कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की है। मामले में शारुक पुत्र फरीद निवासी ब्लाक रोड खताडी ने 17 सितंबर की रात्रि मंगलार रोड पर मंगल बाजार से अपना रिक्शा चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की तो शुक्रवार को पुलिस ने इमरान पुत्र गामा निवासी उदयपुरी चोपड़ा हाल निवासी आदर्श नगर गूलरघट्टी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी किया ई रिक्शा बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस की गिरफ्तारी टीम में एसएसआई मनोज नयाल, एस आई भुवन चन्द्र जोशी, विपिन शर्मा, भुपेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
