मशहूर ब्रांड्स के नाम पर बन रहा था नकली शैंपू
हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उस फर्जी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया, जहाँ मशहूर ब्रांड्स के नाम पर नकली शैंपू तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हिंदुस्तान यूनिलीवर की शिकायत पर गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 स्थित एक मकान पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही एक आरोपी छत से कूदकर फरार हो गया, जबकि मौके से हसीन, शहबान और मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि फैक्ट्री संचालकों के पास न तो किसी तरह का लाइसेंस था और न ही कच्चे माल का वैध रिकॉर्ड। मौके पर बुलाए गए ड्रग इंस्पेक्टर ने जब्त खेप की जांच की।
पुलिस ने मौके से 32 पेटी नकली शैंपू (क्लिनिक प्लस और सनसिल्क लेबल) 1350 लीटर कच्चा माल से भरे ड्रम स्टेनलेस स्टील की फिलिंग मशीन 800 खाली बोतलें और करीब 1 किलो नकली लेबल
जब्त किया: 32 पेटी नकली शैंपू (क्लिनिक प्लस और सनसिल्क लेबल 1350 लीटर कच्चा माल से भरे ड्रम स्टेनलेस स्टील की फिलिंग मशीन 800 खाली बोतलें और करीब 1 किलो नकली लेबल पुलिस फिलहाल फरार आरोपी शौकीन अहमद की तलाश में जुटी है और सप्लाई नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।